A Short Poetry For The Doctors Fighting Against Covid-19
कि, सब टूट रहे है ।
कि, सब टूट रहे है ।
आप समेटने में जुड़े हुए है ।
कि कुछ फसे पड़े है इस कारोना में ।
और आप सभी डॉक्टर्स, भगवान के रूप में आए
इस धरती पर इस संक्रमण की गाड़ी में ।
आप सभी डॉक्टर्स का उपकार किसी संजावनी
बुटी से कम नहीं ।
इस संक्रमण की घड़ी में आपका सहयोग मानो
एक जीवन दान सा है ।
कि सब टूट रहे है ।
और,
आप अब भी, समेटने में लगे हुए है
इस संक्रमण की घड़ी में ।
.........................................................................
🙏🙏Thank You For Reading My Post 🙏🙏
Comments
Post a Comment